जनता दरबार में पीएचईडी मंत्री लोगों की समस्या से हुए अवगत, अधिकारियों को दिया निर्देश

दरबार में आएं लोगों ने मंत्री के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 6:28 PM
an image

वीरपुर. बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक नीरज सिंह बबलू बुधवार की रात्रि वीरपुर कोसी आईबी पहुंचे. जहां गुरुवार की सुबह उन्होंने जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की समस्याओं को सुना. दरबार में आएं लोगों ने मंत्री के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आएं लोगों ने विभिन्न समस्याएं जैसे लोग अपने खेत के बालू को बेचते हैं या बालू लेते हैं तो थाने की पुलिस सहित एसएसबी के जवान उनकी ट्रैक्टर को पकड़ लेते है. वहीं कुछ लोगों ने सड़क की समस्या व पुल पुलिया निर्माण को लेकर मंत्री को अवगत कराया. कुछ किसानों ने कोसी की पानी से क्षतिग्रस्त हुए फसल का मुआवजा नहीं मिलने को लेकर शिकायत की. मंत्री ने त्वरित कार्रवाई का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. बालू की समस्याओं को लेकर मंत्री ने एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह को बुलाया. जहां जवानों द्वारा ट्रैक्टर की जब्ती को लेकर उनको अवगत कराया. मंत्री ने कमांडेंट से कहा कि लोग अपने खेत से बालू उठाते हैं या बेचते हैं उनके ट्रैक्टर को एसएसबी जवान ना पकड़े. सड़क व पुल पुलिया निर्माण को लेकर आरडब्ल्यूडी के एक्सक्यूटिव इंजीनियर को आदेश दिया कि जल्द से निर्माण कार्य में तेजी लाए. जिससे लोगों को सड़क व पुल पुलिया के समस्या से निजात मिल सके. मंत्री ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सड़क व पुल पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. जल्द ही सड़क की समस्या खत्म हो जाएगी. मौके पर अभय जैन, संजीत सिन्हा, सुशील मेहता, बबन मेहता, पवन मेहता, आशीष झा, सागर कुमार, मनीष सिंह, देव कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version