मुख्यमंत्री अति पिछड़ा उद्यमी योजना के तहत लगाये गये उद्योग का पीएचईडी मंत्री ने किया शुभारंभ

नागो मेहता के माता जी का आकस्मिक निधन के बाद शोकाकुल परिजन से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 6:27 PM
an image

बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड क्षेत्र के बलुआ, लक्ष्मीनियां व मधुबनी के विभिन्न जगहों का शुक्रवार को पीएचडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने बलुआ पंचायत स्थित मटियारी वार्ड नंबर 14 निवासी नागो मेहता के यहां पहुंचे. जहां बीते दिनों नागो मेहता के माता जी का आकस्मिक निधन के बाद शोकाकुल परिजन से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया. जिसके बाद मटियारी वार्ड नंबर 01 रामाधीन पासवान के बीते दिनों आवासीय घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति क्षति हुई थी, उक्त अग्नि पीड़ित के घर पहुंच कर उन्हें उचित लाभ दिलवाने का आश्वासन दिया. वहीं लक्ष्मीनियां पंचायत निवासी भुवनेश्वर झा के यहां आयोजित माताजी के श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं मधुबनी पंचायत के वार्ड नंबर 02 में आयोजित कार्यक्रम में पीएचडी मंत्री श्री सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर मुख्यमंत्री अतिपिछड़ा उद्यमी योजना के तहत का लगाये गये उद्योग का फीता काट कर शुभारंभ किया. कार्यक्रम में मंत्री के पहुंचने पर उनका स्वागत फूल माला पहना कर किया. मौके पर सुपौल नगर परिषद के चेयरमैन राघवेंद्र झा राघव, मधुबनी पंचायत मुखिया सीतानंद झा उर्फ सुनील बाबू, लक्ष्मीनियां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रौशन झा, आशीष कांत झा, रमेश मुखिया, सुधीर कांत झा, पप्पू कुमार, गौरी भगत, संजीव कुमार, बेचन पासवान, सरपंच उमेश यादव, जयप्रकाश पासवान, हीरा कामत, बेचन पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version