वीरपुर सदस्यता अभियान को लेकर शुक्रवार को पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू व्यवहार न्यायालय पहुंचे. मंत्री बनने के बाद पहली बार व्यवहार न्यायालय पहुंचे मंत्री का विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओं ने पुस्तकालय भवन में उनका भव्य स्वागत किया. स्वागत समारोह की अध्यक्षता अधिवक्ता श्यामानंद मिश्र ने की. समारोह के दौरान अधिवक्ताओं ने व्यवहार न्यायालय परिसर में आने-वाले लोगों की परेशानियों को देखते हुए एक शेड निर्माण की मांग रखी. अधिवक्ताओं का कहना था कि यहां आने वाले मुव्किलों को वाहन खड़ी करने में परेशानी होती है. अधिवक्ताओं का कहना था कि बाढ़ से पूर्व यहां जो कार्य हो रहा था, उसे पुनः सुचारू रूप से चालू किया जाय. अधिवक्ताओं ने मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा. कहा कि सरायगढ़, बलुआ और छातापुर के लोगों को कोर्ट के कार्य से सुपौल जाना पड़ता है. उनका कोर्ट वीरपुर में पुनः बहाल किया जाय. क्योंकि निर्मली अनुमंडल के लोग 70 किलोमीटर दूरी तय कर वीरपुर कोर्ट आते हैं. वहीं पास के बलुआ और छातापुर के लोगों को सुपौल जाना पड़ता है. मंत्री ने सदस्यता अभियान की बातें अधिवक्ताओं के सामने रखी और दर्जनों अधिवक्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है