कटैया-निर्मली. कैलाशपुरी मेला की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. भव्य पंडाल के साथ साथ दुकानें भी सजने लगी है. 12 जनवरी को कैलाशपुरी पौष पूर्णिमा मेला का शुभारंभ सूबे के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू करेंगे. मेला समिति के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि उत्तर बिहार में प्रसिद्ध प्राचीन, धार्मिक और सांस्कृतिक कैलाशपुरी मेला का उद्घाटन 12 जनवरी रविवार को 2 बजे दिन में होगी. जहां मुख्य अतिथि के रूप में पिपरा विधायक रामविलास कामत, सुपौल नप चेयरमैन राघवेन्द्र झा राघव शामिल होंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सह राजद के राष्ट्रीय महासचिव यदुवंश कुमार यादव एवं पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहेंगे. इसके अलावे जिले भर के तमाम गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मेला समिति के स्थायी अध्यक्ष सह सदर एसडीएम इन्द्रवीर कुमार करेंगे. यह मेला आदि काल से पौषी पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित किया जाता है. जो पूस मास के पूर्णिमा से शुरू होकर एक सप्ताह तक लगता है. कड़ाके की ठंड पड़ने के बावजूद इस मेला को देखने के लिए कई जिलों से श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जमा होती है. यहां अवस्थित माता बिषहरी और नर्मदेश्वर महादेव की पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामनाएं पूरी होती है. मेला में आने वाले दुकानदारों को सारी सुविधाएं मेला समिति जोल्हनियां द्वारा की जाती है. इस बार उद्घाटन समारोह के दिन से ही अखंड रामधुनी का भी आयोजन किया जाएगा. बाहर से आने वाले साधु संतों को रहने खाने-पीने की व्यवस्था समिति के द्वारा की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है