स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहा है नपं के वार्ड नंबर आठ में जमा कूड़े का ढेर

ईओ मयंक कुमार ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है. उक्त स्थान पर जेसीबी भेजा जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 6:20 PM

वीरपुर. स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर पंचायत ने लगातार स्वच्छता अभियान चलाया है, जिसके तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. वहीं नगर पंचायत दावा करती है कि स्वच्छता के मामले में वीरपुर नगर काफी आगे है. इतना ही नहीं एक कार्यक्रम के दौरान बुधवार को सांसद दिलेश्वर कामैत ने वीरपुर नगर को जिले का सबसे साफ सुथरा नगर बताया. नगर पंचायत द्वारा नगर क्षेत्र के गली गली में साफ सफाई प्रतिदिन की जाती है. लेकिन नगर पंचायत के इस दावे को ठेंगा दिखती वार्ड नंबर 08 में लगे कचड़े का अंबार है. जहां प्रायः कचड़े का अंबार लगा रहता है. जिससे लोगों को कचड़े से निकलने वाली बदबू का सामना करना पड़ता है. स्थानीय निवासी सह भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अभय जैन ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय द्वारा वार्ड नंबर 08 की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है. नगर पंचायत द्वारा सिर्फ मुख्य सड़कों पर झाड़ू लगाई जाती है. जबकि गली मुहल्लों में नियमित साफ सफाई नही की जाती है. इसको लेकर कई बार नगर पंचायत कार्यालय और मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद को सूचना दी गई है. उसके बावजूद यहां साफ सफाई नही की जाती है. नगर पंचायत में 65 स्वच्छता कर्मी सहित चालक सुपरवाइजर कार्यरत हैं. लेकिन मात्र 30-35 स्वच्छता कर्मी ही काम करते हैं. जबकि कुल 65 लोगों का हाजिरी बनाया जाता है. ईओ मयंक कुमार ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है. उक्त स्थान पर जेसीबी भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में कुल 65 स्वच्छता कर्मी कार्यरत हैं. जिसमें चालक, सुपरवाइजर आदि भी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version