नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन 29 को
बेरोजगार युवाओं को उपलब्ध कराया जायेगा रोजगार
बेरोजगार युवाओं को उपलब्ध कराया जायेगा रोजगार सुपौल. जिला नियोजनालय द्वारा नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन 29 अक्टूबर को किया जायेगा, जिसमें बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला में विभिन्न पदों पर रोजगार दिलाने के लिए 15 से अधिक कंपनियां शामिल हो रही हैं. निजी क्षेत्र की फाइनेंस, ऑटोमोबाइल्स मैन्यूफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन, सुरक्षा गार्ड इत्यादि से संबंधित कंपनियां में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी द्वारा वैतनिक सुविधा के साथ-साथ पीएफ, ईएसआईसी, इंश्योरेंस इत्यादि की सुविधा भी दी जाएगी. जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने बताया कि दसवीं से लेकर डिप्लोमा धारकों के लिए रोजगार का यह सुनहरा अवसर है. रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के नियोजक भाग लेंगे. साक्षात्कार के माध्यम से नौकरी हेतु चयन किया जाएंगा. रोजगार शिविर में भाग लेने वालें अभ्यर्थी को बायोडाटा, आधार कार्ड एवं अन्य शैक्षणिक दस्तावेज साथ लाना होगा. स्टडी किट और टूल किट का भी छात्रों को दिया जायेगा लाभ जिला नियोजनालय की ओर से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए स्टडी किट और विभिन्न ट्रेड वाले युवाओं को स्वरोजगार के लिए टूल किट वितरण किया जाता है. नियोजन विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है. इसके लिए युवाओं का एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला में युवाओं का एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है