छातापुर. विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर मंगलवार को सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय परिसर में पौधारोपण सह वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पर्यावरण सांसद सह ट्रीमेन रामप्रकाश रवि लक्ष्य स्कूल छातापुर के छात्रों के साथ पहुंचे और फलदार वृक्ष के कई पौधे लगाये. वहीं शिक्षक, छात्रों एवं स्थानीय लोगों के बीच 501 फलदार वृक्ष के पौधे का वितरण किया गया. मौके पर ट्रीमेन के अलावे विद्यालय के एचएम गुरुचरण पासवान एवं क॓ई सहायक शिक्षक भी मौजूद थे. जहां आवासीय लक्ष्य स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण स्लोगन वाले तख्ती से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया. ट्रीमेन श्री रवि ने कहा कि आज पृथ्वी का अस्तित्व ख़तरे में है. बढ़ते जलवायु परिवर्तन, तापमान में वृद्धि, जंगलों की अंधाधुंध कटाई, कृषि में रसायनिक खाद के अत्यधिक प्रयोग से विभिन्न प्रकार के प्रदूषण खतरनाक रूप से बढ़ रहा है. जिससे धरती पर बसे सभी जीवों का जीवन संकट ग्रस्त हो गया है. बहुत सारे जीव विलुप्त हो चुके हैं या विलुप्त होने के कगार पर हैं. गर्म होती धरती को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने, पेड़ लगवाने के साथ लगे हुए पेड़ों का संरक्षण भी अति आवश्यक है. कहा कि प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग से धरती बंजर होती जा रही है. धरती को बचाने के उद्देश्य से ही विश्व पृथ्वी दिवस हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है. जिसका उद्देश्य पृथ्वी और उसके पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. इस दौरान पृथ्वी की सुरक्षा और संरक्षण के लिए लोगों को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जल, जंगल, जमीन बचाने की शपथ भी दिलवाई गई. मौके पर एचएम के अलावे सहायक शिक्षक गौतम मनोहर, विश्वनाथ कुमार, मनीष कुमार, अमन कुमार, किशोर झा, सुरेश झा, प्रियांशु कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

