9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां के सम्मान में पौधा दान कार्यक्रम का आयोजन

लोगों के बीच पौधा वितरण कर पर्यावरण सुरक्षा का दिलाया संकल्प

लोगों के बीच पौधा वितरण कर पर्यावरण सुरक्षा का दिलाया संकल्प बलुआ बाजार. बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत के वार्ड नंबर 05 स्थित मंडल टोला में रविवार की सुबह शिक्षित, विकसित और समृद्ध छातापुर के बैनर तले पनोरमा सीएमडी संजीव मिश्रा ने मां के सम्मान में पौधा दान कार्यक्रम में पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों ने उनका फूल माला पहना कर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजीव मिश्रा ने कहा कि कोविड के समय हमें एहसास हुआ कि हमारे जीवन में पर्यावरण की कितनी आवश्यकता है. इसी के मद्देनजर 04 अगस्त से लगातार छातापुर विधानसभा के अंतर्गत दर्जनों पंचायतों में मां के सम्मान में वृक्ष का दान कार्यक्रम अभियान चलाया गया. जिसका समापन हृदयनगर पंचायत में होगा. कहा कि 10 लोगों द्वारा पौधा लगाने से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी थी. लेकिन इस मुहिम में लगभग हजारों लोग आज जुड़ चुके हैं. अभी तक इस मुहिम में 06 लाख से अधिक पौधे वितरित किया जा चुका है. कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ लोगों को जागरूक करना है. पर्यावरण को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है. कहा कि आने वाले समय में नशा मुक्ति हेतु एक अभियान चलाया जाएगा. जिसमें समाज में नशा के शिकार हो रहे छोटे नन्हें बच्चों को जागरूक करने का काम किया जाएगा. इसके लिए बसंतपुर प्रखंड में ही एक स्वास्थ्य केंद्र खोला जा रहा है. जिसमें समाज के बच्चे जो नशा के शिकार हुए हैं, उनको ठीक किया जाएगा. कार्यक्रम समाप्ति के बाद मौजूद लोगों को फलदार व अन्य पौधा वितरण करते लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प दिलवाया. मौके पर अजय मिश्र रिंकू,सतीश चंद्र झा, उपेंद्र सहनोगिया, बुआ लाल मंडल, किशुन मंडल, संजीव कुमार, विजय रान, सुरेश पासवान, श्यामानंद झा, गणेश मंडल, हीरा लाल मंडल, राकेश कुमार झा, मंजर आलम, चंद्रा नन्द ठाकुर, कामेश्वर मंडल, तारानंद मंडल, आमोद कुमार साह, जगदीश शर्मा आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का मंच संचालन विकास कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें