सुपौल. 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के झंझारपुर विधानसभा स्थित विदेश्वर स्थान के समीप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर कोसी और मिथिलांचल में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. तैयारी के मद्देनजर जिला भाजपा कार्यालय में रविवार को भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषि की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, प्रदेश मंत्री स्वदेश यादव, सरोज झा, जिला प्रभारी अनुरंजन झा, सह प्रभारी सत्येंद्र भट्ट मुख्य रूप से मौजूद थे. जिला महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह मुन्ना के संचालन में आयोजित बैठक को संबोधित करते केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि 24 अप्रैल को विदेश्वर स्थान के समीप पीएम मोदी की बड़ी सभा होने वाली है. जहां से प्रधानमंत्री कोसी और मिथिलांचल के लिए कई सौगात देने वाले हैं. लिहाजा कोसी और मिथिलांचल वासियों को यह जनसभा ऐतिहासिक बनाना चाहिये. कार्यकर्ताओं को उन्होंने कहा कि हर बूथ से कार्यकर्ता आमसभा में शामिल हो, इसके लिए जोर-शोर से तैयारी में जुट जाएं. हर पंचायत के हर परिवार से कार्यकर्ता मोदी जी के सभा में पहुंचे, इसके लिए उन्हें आमंत्रण देना है. बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, डॉ विजय शंकर चौधरी, संतोष प्रधान, राम कुमार राय, जिला महामंत्री कुणाल कुमार, केशव कुमार गुड्डू, जिला उपाध्यक्ष सरोज झा, दिलीप सिंह, जिला मंत्री महेश देव, कार्यालय मंत्री विमलेंदु ठाकुर सहित बैठक में जिला कमेटी, जिला कोर कमेटी एवं सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

