22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल-फारबिसगंज रेलखंड पर शनिवार से दौड़ेगी एक्सप्रेस ट्रेन, सरायगढ़ और ललितग्राम स्टेशन को पीएम मोदी देंगे ये सौगात..

सुपौल-फारबिसगंज रेलखंड पर अब शनिवार से एक्सप्रेस ट्रेन भी दौड़ेगी. जानिए पीएम मोदी किन दो स्टेशनों को भी सौगात देंगे.

लंबी प्रतीक्षा के बाद आखिरकार रेल विभाग ने सुपौल रेलवे स्टेशन से दो ट्रेन चलाने की स्वीकृति प्रदान की. रेल विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार 02 मार्च को पीएम मोदी के द्वारा बेगूसराय से समस्तीपुर मंडल के तीन गाड़ियों का शुभारंभ किया जायेगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सरायगढ़ एवं ललितग्राम स्टेशनों पर वायपास लाइन के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया जायेगा. मालूम हो कि सुपौल से लंबी दूरी की ट्रेन चलाने को लेकर आंदोलन भी किया गया. आखिरकार विभाग से ट्रेन चलाने की स्वीकृति प्रदान की.

दो ट्रेन चलाने की मिली स्वीकृति

रेल विभाग द्वारा दानापुर-जोगबनी प्रतिदिन दानापुर से प्रस्थान करने के उपरांत पाटलिपुत्रा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, झंझारपुर, घोघरडीडा, निर्मली, सरायगढ़, राघोपुर, ललितग्राम, नरपतगंज एवं फारबिसगंज स्टेशनों पर रुकते हुए जोगबनी तक जायेगी. जबकि सहरसा से जोगबनी तक जाने वाली ट्र्रेन प्रतिदिन सहरसा से प्रस्थान कर सुपौल, सरायगढ़, राघोपुर, ललितग्राम, नरपतगंज एवं फारबिसगंज स्टेशनों पर रुकते हुए जोगबनी तक की यात्रा करेगी. इन दोनों ट्रेन के चलने से जोगबनी क्षेत्र एवं कोसी क्षेत्र के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

ALSO READ: सहरसा-जोगबनी होकर पटना के लिए शनिवार से दौड़ेगी ट्रेन, पीएम मोदी बिहार को देंगे बड़ी सौगात

ललितग्राम में डेढ़ किमी लंबा होगा बाईपास

ललितग्राम स्टेशन पर 1.5 किमी लंबी बाईपास लाइन के निर्माण कार्य का शिलान्यास 02 मार्च को प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया जायेगा. मालूम हो कि निर्मली-सहरसा से फारबिसगंज-जोगबनी जाने वाली गाड़ियों के शुभारंभ होने के उपरांत ललितग्राम स्टेशन पर इंजन रिवर्सल करने की आवश्यकता पड़ेगी. इस बाईपास के निर्माण के उपरांत ललितग्राम स्टेशन इंजन रिवर्सल में लगने वाले समय की बचत होगी. जो यात्रियों के साथ-साथ रेलवे के लिए भी लाभकारी होगा.

सरायगढ़ में साढ़े पांच किमी लंबा होगा बाईपास

सरायगढ़ स्टेशन पर 5.5 किमी लंबी बाईपास लाइन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जायेगा. मालूम हो कि सहरसा से निर्मली की ओर जाने वाले गाड़ियों का सरायगढ़ स्टेशन पर इंजन रिवर्सल करने की आवश्यकता होती है. जिसमें लगभग 20 से 25 मिनट लगते हैं. इस वायपास के निर्माण के उपरांत सहरसा से निर्मली के आने जाने वाली गाड़ियों के सरायगढ़ स्टेशन पर इंजन रिवर्सल में लगने वाले समय की बचत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें