दो लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, छह अपराधी गिरफ्तार

दो लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, छह अपराधी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 9:18 PM

सुपौल सदर थाना पुलिस द्वारा दो अलग-अगल लूट की घटना का सफल उद्भेदन कर लिया गया. सदर थाना परिसर में गुरुवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि बीते जून महीने में दो लूट की घटना को अज्ञात अपराधी द्वारा अंजाम दिया गया था. जिसका सफल उद्भेदन कर लिया गया. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. जानकारी देते हुए कुमार ने बताया कि 19 जून की रात्रि 09:30 बजे सुपौल-सहरसा पथ पर एक बाइक पर सवार तीन अपराधी एक बाइक तथा मोबाइल छीन की घटना को अंजाम दिया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शैशव कुमार के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर घटना का सफल उद्भेदन किया गया एवं कांड में संलिप्त दो अपराधी बेला पुनर्वास निवासी मो कादिर एवं अनस को गिरफ्तार किया गया. उक्त दोनों अपराधी घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. घटना में साथी रहे नुनु को भी हिरासत में लिया गया. बताया कि छीना हुआ स्पलेंडर बाइक को तीन हजार रुपये में अपने साथी बलवा वार्ड नंबर 06 निवासी सुनील कुमार के साथ मिल कर सहरसा जिला के बैजनाथपुर वार्ड नंबर एक निवासी कबाड़ी व्यवसायी संदीप पौद्दार जो वर्तमान में मलहद में कबाड़ी का दुकान करता है, उसे बेचने की बात स्वीकार किया है. वहीं कबाड़ी दुकानदार संदीप पौद्दार ने उपरोक्त लोगों से बाइक खरीदने की बात स्वीकार की, जिसे काट कर बेच दिया गया.

वहीं दूसरी लूट की घटना 20 जून बलहा-परसरमा के बीच रात के करीब 11 बजे एक बाइक पर सवार तीन अपराधी द्वारा एक बाइक, मोबाइल तथा अन्य सामान छीन लिया गया था. इस संदर्भ में कांड संख्या अंकित कर एसपी शैशव कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर घटना का सफल उद्भेदन किया गया. इस कांड में संलिप्त अपराध कर्मी परसा वार्ड नंबर 02 निवासी निशार उद्दीन, बेला पुनर्वास निवासी कादिर एवं अनस को गिरफ्तार किया गया. सभी ने घटना कारित करने की बात स्वीकार की है. कहा कि लूटी गयी मोबाइल से अपराध कर्मी कादिर के मोबाइल पर 11 सौ रुपये का ट्रांसफर भी किया गया था. जो अपराधी तक पहुंचने के लिए पुलिस को काफी सहयोग मिला. घटना में लूटी गयी मोबाइल को नगर परिषद वार्ड नंबर 11 निवासी संतोष कुमार को 500 रुपये में बेचा गया था. मोबाइल दुकानदार को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तो मोबाइल खरीदने की बात स्वीकार की. सभी गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. छापेमारी दल में पुअनि प्रशांत कुमार, रंजीत कुमार, ज्योति कुमारी, सुमित भारती, तकनीक शाखा के मनीष कुमार, संतोष कुमार जायसवाल, पिंटू कुमार आदि शामिल थे.

——-

चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार

सुपौल

वाहन चेकिंग के क्रम में सदर थाना क्षेत्र के करिहो चौक से चोरी की बाइक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि 11 सितंबर की रात वाहन चेकिंग के क्रम में करिहो चौक से करिहो वार्ड नंबर 10 निवासी अक्षय कुमार दास को चोरी की एक अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त बाइक में नंबर प्लेट बदल कर उसका उपयोग करता था. इस संदर्भ में थाना कांड संख्या 603/24 दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version