Loading election data...

ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना का पुलिस ने किया उद्भेदन, पड़ोसी ही निकला चोर

गिरफ्तार अभियुक्त अपनी संलिप्तता स्वीकार की

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 9:02 PM

सुपौल. जिला मुख्यालय के महावीर चौक स्थित तीन ज्वेलर्स की दुकान में 13 अगस्त को हुई चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन किया है. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने बताया कि घटना में शामिल चोर गिरोह के तीन सदस्य को भी चोरी के सामान व नकदी के साथ गिरफ्तार किया. बताया कि शहर के महावीर चौक पर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले को लेकर 14 अगस्त को अज्ञात के विरुद्ध सदर थाना में कांड संख्या 544/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. घटना के उद्भेदन एवं संलिप्त चोर की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल नगर परिषद वार्ड नंबर 25 निवासी विक्रम मरीक, कुंदन मरीक व विजय कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया. इनकी निशानदेही पर चोरी गये सामानों की बरामदगी की गयी. गिरफ्तार अभियुक्त अपनी संलिप्तता स्वीकार की. बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चोरों के पास से जेवर बनाने वाला कुल 460 सांचा, 26 पुराना सिक्का, 06 कटा हुआ पुराना सिक्का, 34 पीस चांदी का बिछिया, 01 पीस कसौटी, 08 पीस चांदी का अंगुठी, एक जोड़ी चांदी का पायल, एक चांदी की सिकड़ी, 05 पीस चांदी का पत्तर, वजन करने वाला 20-20 ग्राम का दो वाट, वजन करने वाला एक पांच ग्राम का वाट, एक पीस सोने की नकमुनी, 06 हजार रुपये नकद बरामद किया गया. छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावे प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, अपर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी, पुअनि चक्रधर साह, महफुज आलम, सिपाही मनीष कुमार, गृहरक्षक संतोष कुमार जायसवाल व पिंटू कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version