सीमावर्ती क्षेत्र में अलर्ट मोट पर है पुलिस, चलाया गया रोको-टोको अभियान

क्षेत्र से सटे नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में रात्रि गश्ती बढ़ा दी है

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 7:37 PM

– पुलिस द्वारा चलाये गये इस अभियान से असामाजिक तत्वों व तस्करों में हड़कंप निर्मली. सीमावर्ती क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और तस्करी पर नकेल कसने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है. क्षेत्र से सटे नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में रात्रि गश्ती बढ़ा दी है. मंगलवार की देर रात करीब 11.55 बजे पुलिस द्वारा रोको टोको अभियान चलाया गया. इस क्रम में एसडीपीओ राजू रंजन कुमार घोघघरडीहा-निर्मली व भुतहा-निर्मली-मरौना लिंक रोड स्थित अम्बेडकर चौक पर टीम के साथ मुस्तैद थे. इसके बाद एसडीपीओ द्वारा एनएच-27, सिकरहट्टा-मझारी निम्न बांध सह मझारी-डागमारा-कुनौली-नेपाल रोड पर भी देर रात तक अभियान चला. जहां दर्जनों वाहनों को रोक कर चालकों से गहन पूछताछ की और गाड़ियों की तलाशी ली. वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की गई. पुलिस द्वारा चलाये गये इस अभियान से आपराधिक और असामाजिक तत्वों के साथ-साथ गांजा व शराब तस्करों में भी हड़कंप मच गया. क्राइम कंट्रोल के मद्देनजर इस अभियान के दौरान एसडीपीओ ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. क्षेत्र के कुनौली, डगमारा, निर्मली, मरौना व नदी थाना के थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेक्टर को भी इसे लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए है. बेहतर पुलिसिंग के लिए विभाग भी सख्त है. अपराधियों और असामाजिक तत्वों की खैर नहीं है. पुलिस जगह-जगह सीसीटीवी से भी निगरानी कर रही है. कहा कि खासकर महिलाओं की सुरक्षा पर भी जोर दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version