Loading election data...

पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान

दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों की संघन तलाशी ली गई

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 7:20 PM

फोटो- 13 कैप्सन – वाहन जांच करते पुलिस कर्मी. प्रतिनिधिÖ, त्रिवेणीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार के नेतृत्व में शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र के खट्टर चौक एवं लक्ष्मीनिया टोल प्लाजा के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों की संघन तलाशी ली गई. मुख्य मार्ग से आने जाने वाले सभी वाहनों को पुलिस कर्मियों के द्वारा रोक कर ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, सीट बेल्ट, गाड़ी की डिक्की आदि जांच की गई. हालांकि कहीं से भी कोई आपत्तिजनक सामान पुलिस ने बरामद नहीं किया. जांच के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, सीट बेल्ट नहीं लगने पर लगभग 20 हजार का चालान काटा गया. तलाशी अभियान के कारण कई ऐसे लोग जो बिना हेलमेट के आ जा रहे थे वे शहर की तंग गलियों से भागते नजर आए. चेकिंग अभियान से लोगों में काफी हड़कंप देखा गया. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि थाना क्षेत्र में क्राइम को कंट्रोल रखने के लिए वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेगा. इस तरह के अभियान सुरक्षा के दृष्टिकोण से चलाया जाता है, जिससे असामाजिक तत्वों में डर पैदा बना रहे. इस दौरान वाहन जांच अभियान में सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version