– एक माह के अंदर समर्पण नही करने पर की जायेगी कुर्की जब्ती त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पिछले चौबीस घंटों के भीतर मारपीट, उत्पाद, लूट, चोरी, डकैती, हत्या का प्रयास समेत कई मामलों के फरार 16 आरोपितों के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने कहा कि पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों के आलोक में पुलिस न्यायालय से प्राप्त सम्मन, कुर्की और इश्तेहार के विरुद्ध तामिला करने का अभियान चला रही है. इसी संदर्भ में पिछले 24 घंटे में थाना क्षेत्र के पतरघट्टी वार्ड नंबर 08 निवासी थाना कांड संख्या 139/17 के फरार आरोपी विष्णु भगत, बलजोरा निवासी कांड संख्या 57/04 के फरार आरोपी भुवनेश्वरी यादव और बिंदेश्वरी यादव, जरेला सरदाहा निवासी कांड संख्या 175/17 के फरार आरोपित भुवनेश्वरी सरदार, डपरखा निवासी कांड संख्या 115/06 के फरार आरोपित अशोक कुमार यादव और बिजेंद्र प्रसाद यादव तथा उमेश यादव, डपरखा निवासी कांड संख्या 213/22 के फरार आरोपी प्रदीप यादव, बुदुर देवी और राजेंद्र उर्फ रंजन यादव, डपरखा निवासी कांड संख्या 152/17 के फरार आरोपी उपेंद्र मुखिया, कुमियाही निवासी कांड संख्या 257/08 के फरार आरोपी उपेंद्र मुखिया, कांड संख्या 257/08 के फरार आरोपी नमीमा खातून और शहिदा खातून, डपरखा निवासी कांड संख्या 335/17 के फरार आरोपी अभिनंदन कुमार और हेमंतगंज निवासी कांड संख्या 140/04 के फरार आरोपी भूषण भगत के घर इश्तेहार चिपकाया गया. बता दें कि फरार आरोपी के घर इश्तेहार चस्पाने के अगर एक माह के अंदर उक्त आरोपी न्यायालय या पुलिस के समक्ष समर्पण नहीं करता है तो ऐसी परिस्थिति में एक माह के उपरांत न्यायालय से प्राप्त आदेश के बाद इन फरार आरोपियों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है