कोसी नदी के दियारा क्षेत्र में शराब व अवैध गतिविधियों को लेकर पुलिस ने की छापेमारी

कोसी नदी के दियारा क्षेत्र में शराब व अवैध गतिविधियों को लेकर पुलिस ने की छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 9:57 PM

वीरपुर/रतनपुर.

आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर रतनपुर पुलिस पूरी तरह चौकस है. वहीं इस दौरान सोमवार को कोसी नदी के दियारा क्षेत्र में गस्ती, अवैध गतिविधि और शराब तस्करों के विरुद्ध छापेमारी की गई. जानकारी देते हुए रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि आसन्न लोकसभा चुनाव काे लेकर शीर्ष पदाधिकारियों के निर्देशानुसार इन दिनों लगातार छापेमारी की जा रही है. इसके साथ ही फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को रतनपुर पुलिस और चुनाव के लिए खास तौर पर भेजे गए सीएपीएफ जवानों के साथ कोसी नदी के दियारा क्षेत्र छतौनी, पिपराही व अन्य गावों में गश्ती की गई. शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध गतिविधियों को रोकने और शराब तस्करी के विरुद्ध छापेमारी की गई. इस छापेमारी में डॉग स्कावयड की मदद भी ली गई है.थानाध्यक्ष ने बताया कि इस प्रकार का अभियान आगे भी चलता रहेगा. जिससे चुनाव के मौसम में अवैध गतिविधि और शराब की तस्करी पर अंकुश लगाया जा सके.

Next Article

Exit mobile version