सुपौल. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि बीते 29 सितंबर को पीम्पलगंव बी, पुलिस स्टेशन नासिक, महाराष्ट्र पुलिस द्वारा सूचित किया गया कि एक ट्रक जिसका पंजीयन संख्या यूपी 83 बीटी 3882 पर 584 बोरा में प्याज लदा है. जिसकी कीमत करीब 13 लाख 75 हजार रुपये है. वह गाड़ी अपने गंतव्य स्थान सिलीगुड़ी नहीं पहुंची है. मामले में किशनपुर थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच प्रारंभ शुरू कर दिया गया. बताया कि जांच के क्रम में अंशुल यादव नामक व्यक्ति थाना पर आकर आवेदन दिये कि उनके ट्रक का चालक व ट्रक में लदा प्याज गायब है. ट्रक कुसहा टॉल प्लाजा के पास लगा हुआ है. वहीं अंशुल यादव की बात में विरोधाभास प्रतीत होने के उपरांत आसूचना एवं गहनता से पूछताछ करने पर अंशुल यादव द्वारा बताया गया कि इस प्याज को सहरसा में बेच दिये हैं. उनके निशानदेही पर थानाध्यक्ष किशनपुर एवं उनके टीम द्वारा छापामारी कर विभिन्न स्थान से कुल 361 बोरा प्याज बरामद किया गया. चोरी का सामान खरीदने वाले कारोबारी सहरसा वार्ड नंबर 21 गांधी पथ निवासी मिश्रीलाल भगत के पुत्र जितेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया. बताया कि बरामद प्याज को वास्तविक मालिक को विधिवत सुपुर्द करने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं घटना में संलिप्त ट्रक चालक सह मालिक अंशुल यादव पिता श्याम सिंह साकिन रहचटी, पोस्ट दखिनारा, थाना शिकोहाबाद, जिला फिरोजाबाद (उत्तरप्रदेश) एवं कारोबारी जितेन्द्र कुमार पिता मिश्रीलाल भगत गांधी पथ वार्ड नंबर 21 जिला सहरसा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. छापामारी दल में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह किशनपुर थानाध्यक्ष नीतू सिंह, पुनि प्रशांत कुमार राय, पुअनि पिन्टु कुमार, सअनि सोनल कुमार, सिपाही साबिर अंसारी, गृह सिपाही तरूण कुमार भारती व जयप्रकाश कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है