23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत विवाहिता को पुलिस ने किया बरामद

12 अक्टूबर को वह अपने पति के साथ दशहरा मेला देखने बाजार आयी थी

प्रतापगंज गुप्त सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र से अपहृत विवाहिता लड़की को मंगलवार को सकुशल बरामद करने में सफलता पाई है. केस के अनुसंधानकर्ता सअनि विकास कुमार ने बताया कि मंगलवार को उन्हें सूचना मिली कि अपहृत लड़की थाना क्षेत्र के बांस चौक पर एनएच 27 के पास देखी जा रही है. सूचना मिलते ही सअनि दलबल के साथ बांस चौक पहुंच अपहृत लड़की को सकुशल बरामद कर थाना ले आये. बताया कि 12 अक्टूबर को वह अपने पति के साथ दशहरा मेला देखने बाजार आयी थी. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी गांव निवासी विकास लहोटिया शादी की नीयत से भगाकर ले गया था. जिसकी खोज पति सहित लड़की के मायके वाले 01 नवम्बर तक करते रहे. लेकिन लड़की का कहीं अता पता नहीं लगा. अंतत: लड़की की मां ने 02 नवम्बर को थाना में आवेदन देकर विकास कुमार सहित अन्य को नामजद करते हुए बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवा बेटी की बरामदगी कराने की गुहार लगायी थी. मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आयी. गुप्त सूचना पर अपहृता विकास कुमार को छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि बरामद लड़की को मेडिकल करवा कर बयान के लिए न्यायालय भेजा गया है. 02 नवम्बर को अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद 9 दिनों में आरोपी की गिरफ्तारी सहित लड़की की सकुशल बरामदगी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें