अपहृत विवाहिता को पुलिस ने किया बरामद

12 अक्टूबर को वह अपने पति के साथ दशहरा मेला देखने बाजार आयी थी

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 6:58 PM

प्रतापगंज गुप्त सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र से अपहृत विवाहिता लड़की को मंगलवार को सकुशल बरामद करने में सफलता पाई है. केस के अनुसंधानकर्ता सअनि विकास कुमार ने बताया कि मंगलवार को उन्हें सूचना मिली कि अपहृत लड़की थाना क्षेत्र के बांस चौक पर एनएच 27 के पास देखी जा रही है. सूचना मिलते ही सअनि दलबल के साथ बांस चौक पहुंच अपहृत लड़की को सकुशल बरामद कर थाना ले आये. बताया कि 12 अक्टूबर को वह अपने पति के साथ दशहरा मेला देखने बाजार आयी थी. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी गांव निवासी विकास लहोटिया शादी की नीयत से भगाकर ले गया था. जिसकी खोज पति सहित लड़की के मायके वाले 01 नवम्बर तक करते रहे. लेकिन लड़की का कहीं अता पता नहीं लगा. अंतत: लड़की की मां ने 02 नवम्बर को थाना में आवेदन देकर विकास कुमार सहित अन्य को नामजद करते हुए बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवा बेटी की बरामदगी कराने की गुहार लगायी थी. मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आयी. गुप्त सूचना पर अपहृता विकास कुमार को छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि बरामद लड़की को मेडिकल करवा कर बयान के लिए न्यायालय भेजा गया है. 02 नवम्बर को अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद 9 दिनों में आरोपी की गिरफ्तारी सहित लड़की की सकुशल बरामदगी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version