दुर्गा पूजा में अवांछित तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर
दुर्गा पूजा में अवांछित तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर
पिपरा दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. बैठक में सभी वर्गों के लोग, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि और दुर्गा पूजा मेला समिति के सदस्य उपस्थित थे. बैठक में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि दुर्गा पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है. दुर्गा पूजा आयोजन के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. कहा कि लाउडस्पीकर का आवाज पंडाल तक ही रखना है. सभी मेला स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. अवांछित तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. बैठक में उपस्थित मेला समिति के सदस्यों से भी प्रशासन के लिए सुझाव मांगा गया. इस अवसर पर बद्री नारायण गुप्ता, रामचंद्र चौधरी, शंकर प्रसाद चौधरी, वली, उपेंद्र मंडल, राजेंद्र साह, पिंटू मंडल, दिलीप चौधरी, गिरधारी मुखिया, नवीन कुमार, मनोज सिंह, जगदीश विश्वास, दाऊद, पप्पू चौधरी, पप्पू साह, रामजी प्रसाद यादव, रामदास मंडल, नटवर मंडल, दिनेश यादव, रामविलास मेहता, जियाउर रहमान, मनीष कुमार भारती, इरफान, अजय कुमार पासवान, अशोक यादव, अशोक विश्वास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है