फोटो – 06 कैप्सन – पीड़ित युवक त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 लतौना मिशन रोड पर स्थित मद्य निषेध व उत्पाद थाना के थानाध्यक्ष और पांच पुलिसकर्मियों पर एक स्थानीय युवक ने अपहरण और फिरौती वसूलने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित युवक ने इस संबंध में त्रिवेणीगंज पुलिस, डीजीपी बिहार, कोशी रेंज के डीआईजी और सुपौल एसपी को लिखित शिकायत के साथ ईमेल के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित तितुआहा वार्ड नंबर 11 निवासी रामधन साह के पुत्र निलेश कुमार ने बताया कि 23 जनवरी को वह पहली बार अपने बड़े भाई की अनुपस्थिति में उनके चाय दुकान का संचालन कर रहा था. इसी दौरान शाम करीब चार-साढ़े चार बजे एक स्कॉर्पियो दुकान के पास रुकी, जिसमें पांच पुलिसकर्मी वर्दी में और एक व्यक्ति सिविल ड्रेस में था. उन्होंने दुकान में मौजूद ग्राहकों को भगाने के साथ दुकान की तलाशी ली. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया और जोगियाचाही पुल के पास ले जाकर उसका मोबाइल छीन लिया. निलेश ने बताया कि उसे लतौना मिशन रोड स्थित मद्य निषेध और उत्पाद थाना ले जाया गया, जहां उसे गाड़ी में बिठाए रखा गया. इसी बीच पुलिसकर्मियों ने उसके परिवार से संपर्क कर 25 हजार रुपये की मांग की. परिवार की मिन्नतों के बाद 15 हजार रुपये लेकर उसे रात 8 बजे लतौना मिशन रोड पर मुक्त कर दिया. पीड़ित ने बताया कि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी दी और त्रिवेणीगंज से 10 दिनों के भीतर बाहर चले जाने को कहा. निलेश ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि उसने पुलिसकर्मियों द्वारा पैसों की मांग करने की ऑडियो रिकॉर्डिंग अपने पास सुरक्षित रखी है. कहते हैं उत्पाद अधीक्षक मामले को लेकर जब उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. निष्पक्ष जांच के लिए टीम गठित की जा रही है. जांचोपरांत जो भी दोषी पाए जायेंगे, उसके विरुद्ध कठोरतम विभागीय कार्रवाई की जाएगी. कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसमें मद्य निषेध उत्पाद थानाध्यक्ष और पांच पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया गया है. चूकिं उत्पाद थानाध्यक्ष से मामला जुड़ा है. इसलिए आवेदन उत्पाद थाना को जांच के लिए भेज रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है