बच्चों को पिलाई गयी पोलियो की खुराक

बीडीओ ओमप्रकाश व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम ने संयुक्त रूप से अपने हाथों से नवजात शिशु को पल्स पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 6:06 PM

राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र के गनपतगंज स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 260 पर रविवार को बीडीओ ओमप्रकाश व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम ने संयुक्त रूप से अपने हाथों से नवजात शिशु को पल्स पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जानकारी देते प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद ने बताया कि राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में 86 टीम, 32 सुपरवाईजर, 07 सब डिपु एवं 12 ट्रान्जिक टीम द्वारा घर घर जाकर जन्म से लेकर 05 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई जा रही है. बताया कि यह पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम 17 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा. उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जागरूक रहें और शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को समय से पोलियो की खुराक अवश्य पिलावें. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका रुपम कुमारी, नरेश कुमार दास सहित एएनएम, फैसिलेटर, आशा व स्थानीय लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version