अग्नि पीड़ितों को दिया गया पॉलीथिन सीट
किसनपुर : थाना क्षेत्र के हांसा वार्ड नंबर 14 में शनिवार को हुई आगजनी की घटना के बाद रविवार को अंचलाधिकारी नागेंद्र कुमार रस्तोगी एवं मुखिया राम प्रसाद साह ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. साथ ही छह परिवारों को पॉलिथीन दी गई. अंचलाधिकारी श्री रस्तोगी ने बताया कि पीड़ित परिवार में रामचंद्र पंडित, […]
किसनपुर : थाना क्षेत्र के हांसा वार्ड नंबर 14 में शनिवार को हुई आगजनी की घटना के बाद रविवार को अंचलाधिकारी नागेंद्र कुमार रस्तोगी एवं मुखिया राम प्रसाद साह ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. साथ ही छह परिवारों को पॉलिथीन दी गई. अंचलाधिकारी श्री रस्तोगी ने बताया कि पीड़ित परिवार में रामचंद्र पंडित, अरुण पंडित, रामू पंडित, राजू पंडित, संतोष पंडित व संजीव पंडित शामिल है.
जिसका घर जल गया. सभी को तत्काल पॉलिथीन दी गयी और अन्य सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया चल रही है. मुखिया ने बताया कि इस अगलगी में एक गाय व एक बछड़ा व चार बकरी के झुलसने से मौत हो गई. जबकि एक गृहस्वामी संजीव पंडित बुरी तरह से झुलस गया. जिसे इलाज के लिये दरभंगा रेफर किया गया है.