प्रदीप हत्याकांड का हुआ खुलासा, चार गिरफ्तार

प्रदीप हत्याकांड का हुआ खुलासा, चार गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2020 9:26 AM

वीरपुर: प्रदीप हत्याकांड का खुलासा वीरपुर पुलिस ने कर दिया है. बीते सात मई को बनेलीपट्टी पंचायत के बाढ़ आश्रय स्थल के पास हुई गोलीबारी प्रदीप की मृत्यु हो गई थी. इस घटना में पूर्व पैक्स अध्यक्ष गणेश यादव को भी गोली मारी गई थी. पुलिस ने मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर जिन चार युवकों को गिरफ्तार किया. उन्होंने स्वीकार किया कि गणेश यादव को जान से मारने के लिए सुपारी उनको दी गई थी. पूरे घटना का खुलासा करते हुए एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि घटना के बाद से ही इस बात की जानकारी मिल रही थी कि इस हत्याकांड में कुछ बाहरी लोग भी शामिल थे.

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सुपौल के निर्देश से एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में इस कांड के संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक एसआइटी का गठन किया गया था. एसआइटी द्वारा उद्भेदन के संदर्भ में मोबाइल ट्रैकिंग और तथ्यों का तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल 4 अप्राथमिकी अभियुक्त ओम यादव, राजू शर्मा, युसूफ आलम, करण यादव उर्फ लड्डू यादव को गिरफ्तार किया गया. ओम यादव के यहां से घटना में प्रयुक्त एक बाइक और 03 मोबाइल भी जब्त किया गया है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार चारों अभियुक्त ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

घटना में शामिल अन्य लोगों का नाम भी बताया है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना का मुख्य कारण पैक्स चुनाव तथा ग्रामीण राजनीति से उत्पन्न रंजिश बताया गया है. इस गिरफ्तारी से पूर्ण घटनाक्रम का खुलासा तो हो गया है. लेकिन कुछ नए तथ्य भी सामने आ सकते हैं. मालूम हो कि 7 मई की रात गणेश यादव और उनका भांजा प्रदीप यादव रामजानकी चौक से कोशिकापुर अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में बाढ़ आश्रय भवन के पास गणेश यादव और प्रदीप यादव पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी गई. जिस गोलीबारी में प्रदीप यादव की मौत हो गई थी. जबकि गणेश यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version