राघोपुर. जनसुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर मंगलवार की रात नगर पंचायत सिमराही के जेपी चौक पर कार्यकर्ताओं और आम लोगों से चाय पर चर्चा के दौरान मिले. इस दौरान उन्होंने जनसामान्य की समस्याएं सुनीं और बिहार के भविष्य को लेकर अपने विचार साझा किए. प्रशांत किशोर ने कहा, बिहार को बदलना होगा और यह बदलाव कोई बाहरी नहीं, बल्कि बिहार की जनता ही करेगी. उन्होंने राज्य में बढ़ते पलायन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं, जिसके कारण उन्हें दूसरे राज्यों में पलायन करना पड़ता है और वहां की उन्नति में योगदान देना पड़ता है. वहीं, बिहार विकास की दौड़ में पिछड़ता जा रहा है. चाय पर चर्चा के दौरान जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर का स्वागत किया और उन्हें स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने आशा जताई कि जनसुराज आंदोलन के माध्यम से बिहार में सकारात्मक परिवर्तन आएगा. इस अवसर पर जनसुराज के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित भगत, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रिंकू भगत, चंदन गुप्ता सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

