पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 300 से अधिक गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व हुआ जांच

गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व हुआ जांच

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:02 PM

सुपौल

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सदर अस्पताल में सोमवार को 300 से अधिक गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व परीक्षण किया गया. इस अभियान के तहत हर महीने के 09 तरीख को गर्भवती महिलाओं को मुफ्त में स्वास्थ्य जांच एवं दवा दिया जाता है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करना, मातृत्व मृत्यु दर कम करना और बच्चे के स्वस्थ्य जन्म को सुनिश्चित करने का मकसद है. इस अभियान में गर्भवती महिलाओं के लिये मुफ्त अल्ट्रासाउंड, ओरल हाइजेनिक टेस्ट परामर्श कार्य हेतु कॉल सेंटर, एएनसी, बीपी, वजन, उंचाई, जांच एवं दवा वितरण की सुविधा दी गयी. इस अवसर पर डॉ भावना कुमारी, डॉ पूजा भारती, जीएनएम अर्चना भारती, जीएनएम बबुली कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, रश्मि कुमारी, उजाला सिंह, गंधेश कुमार मिश्र, चंदन ठाकुर, रविशंकर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version