17 को आहूत एक दिवसीय जलसा की तैयारी शुरू

मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि जलसा सुबह सात बजे प्रारंभ होगा

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 8:54 PM

छातापुर. प्रखंड के राजवाड़ा व सिद्धिकी चौक के बीच बड़े कब्रिस्तान के समीप एसएच 91 किनारे एक दिवसीय जलसा का आयोजन होने जा रहा है. 17 अक्टूबर को आयोजित जलसा की तैयारी चल रही है. मुख्यालय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन ने थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार के साथ मंगलवार को आयोजन स्थल का जायजा लिया. मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि जलसा सुबह सात बजे प्रारंभ होगा. इसका समापन संध्या पांच बजे दुआ के साथ किया जायेगा. जलसा में पैगंबर मोहम्मद साहब के पैगाम को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित जलसा में वक्ता के रूप में यूपी के आजमगढ़ मऊ से हजरत मौलाना अहमदुल्लाह साहब, छीटही से हजरत मौलाना नियमतुल्लाह कासमी, मौलाना मुफ्ती मो अंसार कासमी, मौलाना मोजाहिदूल इस्लाम कासमी, कारी नुरूल्लाह, मौलाना जियाउल्लाह जिया रहमानी, मौलाना मुफ्ती अहमदुल्लाह कासमी, मौलाना मुफ्ती समीद अजहर रहमानी, मौलाना मुफ्ती मजहर कासमी के अलावे कई शायर शिरकत कर रहे हैं. मौके पर पुअनि प्रियंका कुमारी चौहान, मौलाना मोबारक, कारी एनायतुल्लाह, मौलाना येहसान, सदरे आलम, हाफिज सोहराब, मौलाना समशाद, हाफिज अब्दुल वहाब आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version