– महोत्सव में तीन दिनों तक सजेंगी सुरों की महफिल, अंतराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का भी किया जायेगा आयोजन सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में शनिवार को प्रभारी जिलाधिकारी राशिद कलीम अंसारी की अध्यक्षता में सदर प्रखंड के हरदी दुर्गा स्थान में 19 दिसंबर से तीन दिवसीय वीर लोरिक महोत्सव लेकर बैठक हुई. बैठक में हर एक बिंदू पर विस्तार से चर्चा की गयी. प्रभारी डीएम राशिद कलीम अंसारी ने कहा कि महोत्सव में स्मारिका का विमोचन किया जायेगा. इसके अलावे 21 विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाया जायेगा. कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. जिसके लिए पहलवानों को आमंत्रण भेजा गया है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में तीन दिनों तक सुरों की महफिल भी सजेंगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुमार सत्यम, ज्योति माही एवं शिखा सावंत भाग लेंगी. जिसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. मौके पर उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार, सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा एवं सदस्य उपस्थित थे. स्मारिका का होगा विमोचन महोत्सव के मौके पर एक स्मारिका का विमोचन किया जायेगा. जिसकी तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम को बेहतर व आकर्षक बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर एक तैयारी की जा रही है. आयोजन स्थल की साफ-सफाई के साथ मंच व पंडाल निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है