15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी अंतिम चरण में, 16 पैक्स में 30509 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

मतदान भयमुक्त और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो प्रखंड प्रशासन इसके लिए संकल्पित है

छातापुर. पैक्स निर्वाचन 2024 के तहत होने वाले मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है. प्रखंड के 23 पैक्स में 18 पैक्सों में मतदान कराया जाना था. लेकिन नामांकन, संवीक्षा व नाम वापसी के बाद अब अब 16 पैक्स में ही मतदान होगा और 26 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. प्रखंड निर्वाचन शाखा के अनुसार 16 पैक्स के 50 बूथों पर 30 हजार 509 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. अध्यक्ष पद के लिए कुल 76 प्रत्याशी मैदान में है. वहीं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए विभिन्न कोटि के कुल 176 पदों पर मतदान होना था. लेकिन सदस्य के 105 पदों पर एक-एक प्रत्याशी शेष बचने के कारण उनका निर्विरोध निर्वाचन होना तय हो गया है. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने जानकारी देते बताया कि छातापुर पैक्स में निर्विरोध निर्वाचन तथा चरणै पैक्स में सदस्य पद पर कोरम पूरा नहीं होने के कारण 16 पैक्स में ही मतदान होगा. मतदान की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मतपेटी का तैयार है और बूथों पर भेजने की तैयारी चल रही है. 24 नवंबर को सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय भवन में पार्टी मिलान किया जायेगा. तत्पश्चात विद्यालय परिसर में चुनाव सामग्री का वितरण कर मतदान कर्मियों को डिस्पैच किया जाना है. बताया कि मतदान के लिए मतदाता सूची का विखंडिकरण कर लिया गया है. मतदान भयमुक्त और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो प्रखंड प्रशासन इसके लिए संकल्पित है. इसके लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित कर सभी एआरओ एवं कोषांग के कर्मियों की जिम्मेदारी तय की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें