राजकीय सम्मान समारोह की तैयारी पूरी

एसडीएमसहित अनुमंडल और प्रखंड के सभी प्रशासनिक अधिकारी गुरुवार की देर शाम कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 6:57 PM

बलुआ बाजार. भूतपूर्व रेलमंत्री ललित बाबू के 51वीं पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाली राजकीय सम्मान समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. एसडीएम शंभूनाथ सहित अनुमंडल और प्रखंड के सभी प्रशासनिक अधिकारी गुरुवार की देर शाम कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. ललित बाबू के पैतृक आवास के समीप कार्यक्रम स्थल व विनोबा भावे मैदान में लगने वाली कैंप का निरीक्षण किया. मौके पर बीडीओ डॉ राकेश कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर संजय कुमार, रंजीत सिंह, थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती, सुमित मिश्रा, रमैया झा, नवीन मिश्रा, रंजीत मिश्रा, पैक्स अध्यक्ष प्रभात मिश्र, अजय मिश्र, पंडित आचार्य धर्मेंद्र नाथ मिश्र, क्रांति झा, चंदन कुमार, मुक्कू मिश्र, टिपलू, संजय मिश्र आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version