21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरहा गांव में काली पूजा की चल रही तैयारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व लोक नृत्य का होगा आयोजन

01 नवंबर को पूजनोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 02 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम व लोक नृत्य का आयोजन किया जाएगा

राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र के फिंगलास पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 05 नरहा गांव में पहली बार काली मंदिर की स्थापना कर पूजा-अर्चना की जाएगी. उक्त जानकारी देते भू दाता सह आयोजक पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार उर्फ मंटू यादव व उनकी पत्नी पूर्व पंसस तारा देवी ने बताया कि फिंगलास पंचायत अंतर्गत एक भी काली मंदिर नहीं है, इसलिए उनकी सोच है कि नरहा गांव में एक मंदिर तैयार कर मां काली का प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाएगी. उन्होंने बताया इस वर्ष पहली बार उनके द्वारा मूर्ति स्थापित कर पूजा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए सारी तैयारियां जोरों पर चल रही है. बताया कि टेंट पंडाल का निर्माण व साज सज्जा शुरू हो चुका है. इसके अलावे मूर्ति निर्माण भी अंतिम चरण में है. उन्होंने बताया कि दीपावली के मौके पर पूजा आयोजित किया गया जाएगा, साथ ही इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. बताया कि 31 अक्टूबर को दीपावली के दिन काली पूजा का आयोजन होगा. 01 नवंबर को पूजनोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 02 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम व लोक नृत्य का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद 03 नवंबर को मूर्ति विसर्जित की जाएगी. बताया कि मूर्ति निर्माण में कलाकार उमेश यादव एवं गुलाय शर्मा जुटे हैं. कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्थानीय लक्ष्मी शर्मा, महाकान्त शर्मा, हिरेन शर्मा, मनोज कुमार झा, गिरधारी यादव, हरिहर शर्मा, नागो शर्मा, राजीव कुमार झा, विदेश्वर झा, लाल झा, शिवशंकर शर्मा, रविन्द्र शर्मा, भोली शर्मा, शनिचर शर्मा, तारानंद शर्मा, प्रभु शर्मा का सराहनीय योगदान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें