पैक्स चुनाव की चल रही तैयारी
तीन दिसंबर को 18,452 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
तीन दिसंबर को 18,452 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग सरायगढ़. प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स चुनाव के लिए सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड में नौ पैक्सों में पांचवें चरण में चुनाव कराने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. बीडीओ अच्युतानंदन ने बताया कि सूचना का प्रकाशन तीन नवंबर को किया जाएगा. नामांकन 19 नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक किया जाएगा. नामांकन की समीक्षा 22 नवंबर और 23 नवंबर को किया जाएगा. नाम वापसी एवं प्रतीक चिन्ह का आवंटन 26 नवंबर को कराया जाएगा. मतदान तीन दिसंबर को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक होगा. जबकि मतगणना 4 दिसंबर को कराया जाएगा. बीडीओ ने बताया कि चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि एक पैक्स में कुल 12 पद का निर्वाचन होना है. जिसमें एक अध्यक्ष पद और 11 प्रबंध कारणी समिति का पद शामिल है. जिसमें अध्यक्ष का पद अनारक्षित होगा. शेष 11 प्रबंध कारणी समिति के पदों में दो एससी, दो ओबीसी, 2 अति पिछड़ा वर्ग, और पांच सामान्य कोटि के पद शामिल है. जिसमें कुल पांच महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. जिसमें समान कोटि में दो महिला का पद और इसके बाद अन्य सभी कोटि में एक-एक महिला का पद आरक्षित होगा. बीडीओ ने बताया कि छिटही हनुमाननगर पैक्स में कुल मतदाताओं की संख्या 2144, झिल्लाडुमरी पैक्स में 2734, ढोली पैक्स में 1351, पिपरा खुर्द पैक्स में 1482, मुरली पैक्स में 1367, लालगंज पैक्स में 2011,लौकहा पैक्स में 2751, शाहपुर पृथ्वीपट्टी पैक्स में 2166 और सरायगढ़ पैक्स में 2446 मतदाता शामिल है. कुल सभी नौ पैक्सों में कुल मतदाताओं की संख्या 18 हजार 452 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है