15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्र के विकास के लिए एचआइवी का रोकथाम व उन्मूलन आवश्यक

एचआइवी का रोकथाम व उन्मूलन आवश्यक

छात्राओं ने नाटक के माध्यम से एड्स से बचाव की दी जानकारी

त्रिवेणीगंज बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना द्वारा प्रायोजित एचआइवी/ एड्स बचाव एवं नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम एएनएम कॉलेज त्रिवेणीगंज में प्राचार्य अनिल बधाला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में एएलवाई कॉलेज से रेड रिबन क्लब जिला नोडल पदाधिकारी प्रो विद्यानंद यादव, एएनएम कॉलेज की शिक्षिका श्वेता कुमारी, अनुमंडल रेफरल अस्पताल के हेल्थ मैनेजर नीरज कुमार सम्मिलित हुए.

जागरूकता कार्यक्रम के तहत कॉलेज की छात्राएं अंशु कुमारी, आकृति कुमारी,अदिति कुमारी, आंचल कुमारी, प्रतिभा कुमारी, अंकिता कुमारी, क्षमा कुमारी, खुशी कुमारी, सुरभि कुमारी, रतन प्रिया, गुड़िया कुमारी, काजल कुमारी, प्रियंका कुमारी-1, प्रियंका कुमारी-2, मनीषा, गुड्डी, संगीता, भावना, राधिका, मुस्कान, नेहा तथा अन्य द्वारा एड्स लक्षण बचाव भेदभाव तथा निदान से संबंधित नाटक की प्रस्तुति दी गयी. साथ ही भाषण, नारा, पोस्टर विमोचन इत्यादि के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम किया गया.

नाटक के माध्यम से छात्राओं द्वारा बताया गया कि एड्स एचआइवी वायरस से फैलने वाला एक घातक रोग है. जिसका जानकारी ही बचाव है. एचआईवी वायरस से संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध, व्यवहार किए हुए नीडिल, ब्लेड या अस्तूरा का दोबारा प्रयोग करना, एचआइवी जांच किए बगैर रक्त का व्यवहार करना साथ ही एचआइवी वायरस से संक्रमित माता के गर्भस्थ शिशु में वायरस फैलने का आशंका रहता है. यह वायरस थूकने, खांसने, यूज किए हुए टॉयलेट और बाथरूम का दोबारा यूज करने, चुंबन, हाथ मिलाने तथा वाह्य स्पर्श से नहीं फैलता है. संक्रमित व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए. भेदभाव करना एक कानूनी अपराध है. राष्ट्र के विकास के लिए इस वायरस का रोकथाम तथा उन्मूलन आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें