20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमान छू रहा हरी सब्जियों के दाम,

शतक से पार बिक रहा टमाटर तो अर्ध शतक के करीब पहुंचा आलू के भाव

शतक से पार बिक रहा टमाटर तो अर्ध शतक के करीब पहुंचा आलू के भाव – हरी सब्जी के साथ-साथ आलू भी गरीबों के थाली से होने लगा गायब सुपौल. नवरात्र का समय चल रहा है, ऐसे में प्याज और लहसुन की खपत कम हो जाती है. बावजूद इसके सब्जियों की कीमत आसमान छू रहा है. बीते चार दिनों में सब्जी की कीमत इस कदर बढ़ी है कि रसोई का बजट बिगड़ गया है. आम लोगों के थाली में सब्जी की मात्रा कम होती जा रही है. जो लोग सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने निकल रहे हैं, वह जितनी सब्जी आम दिनों में खरीदते हैं उससे आधी सब्जी खरीद कर घर लौट रहे हैं. त्योहार के मौसम में सभी हरी सब्जी अमूमन 60 रुपये प्रति किलो हो गया है. आलू की कीमत भी 30 से 35 रुपये किलो बिक रहा है, जिस कारण गरीबों की थाली से आलू भी गायब हो रहा है. जबकि हरी सब्जी महंगा होने पर ऐसे परिवार की थाली में आलू के साथ सोयाबीन हुआ करता था. चार दिनों में टमाटर हुआ महंगा टमाटर चार दिनों पहले जो 60 रुपये के भाव बिक रहा था, वह अब 120 रुपये किलो हो गया है. बंधा गोभी और फूलगोभी भी 60-70 रुपये है. इसके अलावा हरी सभी सब्जियां 50 रुपये के भाव में चल रही है. गजना चौक पर टमाटर की खरीदारी कर रहे सोनी कुमारी ने बताया कि वह 01 किलो टमाटर खरीदने निकले थे. आधा किलो टमाटर खरीद कर जा रहे हैं. टमाटर तीन-चार दिनों में 60 रुपये से 120 रुपये किलो हो गया है. फूलगोभी और बंधा गोभी भी आसमान छू रहा है. सोनी कुमारी, ग्राहक कैसे बढ़े सब्जियों के दाम टमाटर दुकानदार नीलम देवी ने बताया कि इधर तीन-चार दिनों में टमाटर का रेट बढ़ा है. बताया जा रहा है कि बाढ़ के कारण टमाटर की कीमत में इजाफा हुआ है. यह स्थिति दीपावली और छठ पूजा के समय तक बनी रहेगी. सब्जी की कीमत अभी थोड़ी महंगी है. सब्जी खरीद कर मंडी से लौट रही पिंकी कुमारी ने बताया कि झोला लेकर सब्जी खरीदने निकले थे. लेकिन आधा झोला ही सब्जी खरीद कर जा रहे हैं. सामान्य दिनों में 30 से 40 रुपये के भाव पर बंधा गोभी बिकती है. लेकिन अभी के समय 60 रुपये के भाव बिक रही है. चार-पांच रोज से इसकी कीमत बढ़ी है. इसके साथ ही 30 रुपये किलो बिकने वाला बैगन भी 60 रुपये हो गया है. जबकि साग लगा मूली की कीमत 40 रुपये किलो हो गया है. उम्मीद है कि नवरात्र के बाद कम हो जाएगी. नीलम देवी, दुकानदार सब्जी की कीमतें अभी के समय बढ़ी हुई है, जिसके कारण थाली में सब्जी कम हो जा रही है. सब्जी के बड़े हुए भाव के कारण घर का बजट प्रभावित हो रहा है. रूबी कुमारी, ग्राहक कब कम होंगे सब्जियों के दाम फूलगोभी बेच रहे दुकानदार करीम ने बताया कि 60 से 80 रुपये के भाव से फूलगोभी बिक रहा है. जो सप्लायर है. वही बेवजह का महंगा बेच रहे हैं. साथ ही महंगाई के पीछे बाढ़ का कारण भी बता रहे हैं. बावजूद इसके लोग सब्जी खरीदने वाले खरीद ही रहे हैं. उम्मीद है कि नवरात्रि के बाद यह सब्जियां सस्ती हो जाएगी. नेनुआ, करेला, बैंगन, लौकी और परवल सभी 40 से 60 रुपये के भाव में बिक रहे हैं. लौकी 70 रुपये प्रति पीस बिक रही है. धनिया पत्ता सौ से एक सौ बीस रुपए किलो है. वहीं ओल 80 रुपये किलो बिक रहा है. अभी लहसुन प्याज का खपत नहीं है फिर भी प्याज 60 रुपये किलो है और लहसुन 250 रुपये किलो है. करीम, दुकानदार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें