त्रिवेणीगंज. पुलिस ने सोमवार की रात मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र स्थित निसिहरपुर सोनवर्षा वार्ड नंबर 02 से लूटकांड में लूटी गई. मोबाइल के साथ एक अप्राथमिकी आरोपित अभियुक्त को वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि 11 मार्च 2024 की संध्या में बैंक से वापस त्रिवेणीगंज स्थित घर लौट रहे क्लर्क अरविंद कुमार को चार अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां स्थित पुल के समीप घेर कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में पीड़ित क्लर्क के लिखित शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 110/2024 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया था. इसके बाद वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर सोमवार की रात अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी कर एक अप्राथमिकी आरोपित निजामुद्दीन को मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के निसिहरपुर सोनवर्षा वार्ड नंबर 02 से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित के पास से लूटी गई वीवो कंपनी का एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है