सुपौल. सदर प्रखंड के गढ़ बरुआरी (पूरब) निवासी प्रितेश झा को विराटनगर में मान इंटरनेशनल अवॉर्ड से मैथिली एसोसिएशन नेपाल द्वारा सम्मानित किया गया. यह सम्मान इन्हें मैथिली एसोसिएशन द्वारा विराटनगर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक उत्सव में दहेज मुक्त मिथिला की अध्यक्ष वंदना चौधरी और नेपाल सिनेमा जगत की मशहूर मैथिली अभिनेत्री दीपा श्री निरौला ने दिया. इस आयोजन में भारत एवं नेपाल के प्रमुख व्यक्तित्व को मान इंटरनेशनल अवॉर्ड 2024 से विभूषित किया गया. यह सम्मान प्रितेश झा को उनके फर्म चार्टर्ड हाउस, (जो कि सुपौल बाजार के शनि मंदिर रोड में आरपी शाह अपार्टमेंट में स्थित है) के माध्यम से फाइनांस से जुड़ी सेवाएं, जैसे जीएसटी व आयकर की सेवाओं को डिजिटलाइज करने और समाज में फाइनांस की बेसिक जानकारी मैथिली भाषा में देने और सोशल मीडिया पर फाइनांस से जुड़ी जानकारी हिंदी व मैथिली में साझा करने व साथ-साथ मिथिलांचल में रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के लिए दिया गया. प्रितेश ने कोलकाता से शिक्षा प्राप्त कर जॉब नहीं करके सुपौल में अपने जन्म स्थल पर खुद की प्रैक्टिस फर्म वर्ष 2020 में स्थापित कर शुरूआत किया. आज इनके फर्म चार्टर्ड हाउस की बिहार के 03 अलग-अलग जिले सुपौल, पूर्णिया और पटना में शाखाएं संचालित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है