25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश के बाद तीन पंचायत के 16 वार्डों में जल जमाव की समस्या

धान के खेत डूब गए हैं. जिस कारण किसान मायूस दिखाई दे रहे हैं

रतनपुर. सीमा क्षेत्र में सोमवार की रात हुई भारी बारिश के कारण गांव मोहल्ले में पानी ही पानी हो गया है. भगवानपुर के वार्ड 3,5,7,9 रतनपुर के वार्ड 2,3,4,7, 9 एवं सातनपट्टी पंचायत के वार्ड 1,2,3,5,6,7,9 आदि में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. पानी लोगों के घर आंगन में प्रवेश कर गया है. जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. धान के खेत डूब गए हैं. जिस कारण किसान मायूस दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि भीमनगर, भगवानपुर, रतनपुर, सातनपट्टी सिपेज प्रभावित इलाका है. यहां एक बार पानी जमा हो गया तो निकलने में महीने लग जाते है. भारी बारिश से खासकर महादलित बस्ती की स्थिति और दयनीय हो चुकी है. लोगों को सांप कीड़े एवं जंगली जानवरों का भय अधिक सताने लगा है. उनकी मुश्किल बढ़ चुकी है. मौसम की खराबी के कारण बिजली आपूर्ति भी चरमरा गयी है. लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है. जिससे स्थिति और भयावह बन रही है. लोग परेशान हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें