Loading election data...

राघोपुर पॉलिटेक्निक में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, व्याख्याताओं एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों की उपस्थिति ने इसे सफल बनाया

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 5:56 PM

करजाईन. गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक राघोपुर में सत्र 2024-2027 के नव प्रवेशित प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्थान के शैक्षणिक माहौल, फैकल्टी, और सुविधाओं से परिचित कराना था. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई. प्राचार्य प्रो अजय कुमार सिंह ने स्वागत भाषण दिया. इस अवसर पर प्रोग्राम संचालक डॉ दीपक कुमार राय ने विद्यार्थियों को राघोपुर पॉलिटेक्निक के संरचना, विभागों और संस्थान के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी. इसके बाद विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने अपने-अपने विभागों का परिचय दिया. सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो पुरुषोत्तम कुमार, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रो एमडी अशरफ, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रो नवीन कुमार, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के प्रो राजन कुमार झा, कंप्यूटर साइंस के प्रो पूजा कुमारी ने विद्यार्थियों को अपने विभागों के बारे में जानकारी दी. मानविकी विभाग के बारे में अजित कुमार झा ने विद्यार्थियों को विस्तार से बताया. जिसमें साहित्य, सामाजिक विज्ञान और मानविकी की भूमिका पर चर्चा की गई. इसके साथ ही स्पोर्ट्स के संबंध में प्रो आशीष नारायण केशव ने विद्यार्थियों को खेलकूद की सुविधाओं और उनके लाभों के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा, एंटी रैगिंग के मुद्दे पर प्रो राहुल कुमार चौधरी ने विद्यार्थियों को जागरूक किया. उन्हें किसी भी तरह की रैगिंग के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जानकारी दी. कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर प्रो भानु प्रिया ने एक प्रेरणादायक सत्र लिया. इसके साथ ही, छात्रावास के संबंध में प्रो रामसकल किशन ने विद्यार्थियों को आवश्यक जानकारी दी. इस कार्यक्रम में मनीष कुमार, मदन कुमार, राजेश कुमार, अली सर, शेखर पंडित, विनय कुमार, अमित कुमार, दशरथ सर एवं अन्य व्याख्याताओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इन सभी शिक्षकों ने अपने-अपने अनुभवों और विशेषज्ञता से कार्यक्रम को समृद्ध बनाया और विद्यार्थियों को नए शैक्षणिक जीवन की चुनौतियों के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम का संचालन अजीत कुमार झा ने किया. अंत में प्रो रोहित कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन किया. इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, व्याख्याताओं एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों की उपस्थिति ने इसे सफल बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version