19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय वीरपुर केंद्र के 25वें स्थापना पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

देश-विदेश से पहुंचने वाले 108 लोगों को किया जाएगा सम्मानित

देश-विदेश से पहुंचने वाले 108 लोगों को किया जाएगा सम्मानित

वीरपुर.

मुख्यालय स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में स्थानीय सेवा केंद्र के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती महोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम 18 से 20 अप्रैल तक किया जायेगा. केंद्र संचालिका देवी दीदी ने बताया कि प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एक आध्यात्मिक शिक्षण संस्थान है. जिसकी स्थापना वर्ष 1937 में कराची के हैदराबाद स्थित सिंध में हुई थी. वर्तमान में इसका अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय राजस्थान के माउंट आबू में है. वीरपुर में संचालित केंद्र का 25 वर्ष पूरा होने जा रहा है. इस उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह के तहत सुबह सात बजे से नौ बजे और संध्या पांच बजे से सात बजे तक राजकीय प्लस टू हाईस्कूल के फुटबाल मैदान के हॉल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें. जिसमें देश-विदेश से पहुंचने वाले 108 वैसे लोगों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने इस विश्वविद्यालय में 25 या उससे अधिक वर्षों तक समय बिताया है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खुशहाल जीवन जीने की कला, सकारात्मक जीवनशैली, संबंधों में मधुरता, मूल्य शिक्षण एवं चरित्र निर्माण, तनाव मुक्त व व्यसन मुक्त जीवन इत्यादि का निर्माण करना है. इसके साथ-साथ 21 अप्रैल को कार्यक्रम के समापन के अवसर पर शांति पदयात्रा निकाली जाएगी. इस मौके पर बीके नम्रता, बीके कविता, बीके एश्वर्या, बीके होमा बहन, बीके संतोषी, बीके राजेश भाई, बीके विकास व अनिल कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें