थाना से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर तीन दुकानों से नकदी समेत लाखों की संपत्ति चोरी

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 6:13 PM
an image

– मामले की छानबीन में जुटी पुलिस – एक सप्ताह के अंदर आधा दर्जन दुकानों में हुई चोरी, गिरोह को पकड़ने में पुलिस को नहीं मिली सफलता जदिया. ठंड के दस्तक देने के साथ ही चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है. थाना क्षेत्र में एक पखवाड़ा के भीतर चोरों ने छह दुकानों का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली, बावजूद पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है. पुलिस द्वारा इन चोरों पर नकेल कसने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. ताजा मामला जदिया बाजार की है. जहां चोरों ने मंगलवार की रात थाना से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर एक के बाद एक तीन दुकानों का ताला तोड़कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. चोरों ने किसान घर का ताला तोड़कर 07 हजार नकद समेत 1.50 लाख मूल्य के 07 बोरा मक्का बीज चुरा लिया. जाते -जाते चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी का डीभीआर भी अपने साथ ले गए. दूसरी घटना को अंजाम चोरों ने राजकुमार खाद बीज भंडार में दिया. जहां चोरों ने दुकान में लगे ताला को तोड़कर 03 लाख मूल्य के 08 बोरा मक्का का बीज, 10 बोरा गेंहू बीज एवं कीटनाशक दवाई चुरा लिया. तीसरी घटना को अंजाम चोरों ने अनुप्रिया जनरल स्टोर में दिया. चोरों ने अनुप्रिया जनरल स्टोर का शटर का ताला तोड़कर गल्ला में रखे 40 हजार नकद सहित 1.10 लाख के 10 कार्टून तेल ,03 कार्टून रिफाइन, 02 बोरा सर्फ, रजनीगंधा व मधु चुरा लिया. वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है. चोरों ने विगत एक सप्ताह पूर्व चोरों ने कोरियापट्टी चौक पर 03 दुकान का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चुरा लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version