आग लगने से दो घर सहित हजारों की संपत्ति खाक, एक व्यक्ति झुलसे
आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सारा सामान जल कर राख हो गया
सरायगढ़ भपटियाही पंचायत के कल्याणपुर गांव के वार्ड नंबर 04 में सोमवार की रात अचानक घर में आग लग जाने के कारण दो अलग-अलग परिवारों के दो घर सहित घर में रखा अन्य सामग्री जलकर राख हो गया. पीड़ित गृहस्वामी बेचू मेहता और अरविंद मेहता ने बताया कि अगलगी की घटना में दो टीना का घर जलकर राख हो गया. वहीं एक गाय और एक भैंस भी झुलस गया तथा घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, कागजात सहित अन्य सामग्री भी जलकर राख हो गया. जबकि आग बुझाने के क्रम में एक युवक विजय कुमार भी मामूली रूप से झुलस गया. जिसका उपचार किया गया. पीड़ित परिवारों ने बताया कि सोमवार की रात लोग खाना के बाद सोने चले गए. इसी दौरान अचानक टीना के घर में अगलगी की घटना घटी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सारा सामान जल कर राख हो गया. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि घटना की सूचना अंचल कार्यालय और भपटियाही पुलिस को दे दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है