गैस सिलिंडर लिक, आग लगने से हजारों की संपत्ति का नुकसान
पीड़ित गृहस्वामी कोसी योजना अंतर्गत कुसहा डिवीजन में कार्यरत हैं
वीरपुर. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 02 कोसी कॉलोनी स्थित क्वार्टर संख्या एफ/ 139 में रविवार की दोपहर अचानक गैस सिलिंडर के लिक होने से आग लग गई. अगलगी की सूचना वीरपुर अग्निशामक विभाग को दी गई. लेकिन अग्निशामक की गाड़ी मौके पर पहुंचने के बावजूद गाड़ी में तकनीकी खराबी होने की वजह से आग को बुझाने में नाकामयाब रही. इधर स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने के लिए मेहनत शुरू की. बाद में अग्निशामक की दूसरी गाड़ी जब मौके पर पहुंची तो अग्निशामक गाड़ी में मात्र एक कर्मी ही मौजूद थे. फिर स्थानीय लोगों की पहल पर अग्निशामक गाड़ी के वाटर पंप को घर के अंदर ले जाकर आग पर काबू पाया जा सका. बताया जा रहा है कि अगलगी होने के बाद गृहस्वामी ओम प्रकाश लाल दास आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपेटे इतनी तेज हो गई कि सभी सामान जलकर राख हो गया. इस दौरान वीरपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पीड़ित गृहस्वामी कोसी योजना अंतर्गत कुसहा डिवीजन में कार्यरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है