दो अलग-अलग स्थानों पर अगलगी में हजारों की संपत्ति का नुकसान

पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया माहे पंचायत स्थित वार्ड नंबर 06 में सोमवार की सुबह खाना बनाने के दौरान आग लग गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 9:47 PM

कटैया-निर्मली. पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया माहे पंचायत स्थित वार्ड नंबर 06 में सोमवार की सुबह खाना बनाने के दौरान आग लग गयी. इसमें एक घर सहित हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. जानकारी अनुसार सोमवार की सुबह कटैया वार्ड 06 निवासी दुर्गी मंडल के घर में खाना बनाने के दौरान घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल लग रहा था. ग्रामीणों ने दमकल की गाड़ी को सूचना दी, लेकिन तब तक एक घर सहित उसमें रखें अनाज बर्तन, नगद रुपये, जेवरात सहित कई सामान जलकर राख हो गया. सूचना मिलने पर पहुंचे समाजसेवी नवीन कुमार ने हालात का जायजा लिया. उन्होंने अग्नि पीड़ित परिवार को सरकारी नियमानुसार सहायता दिलाने की बात कही. उन्होंने तत्काल अपने स्तर से चुड़ा, मुरही दालमोट दिया. घटना की सूचना सीओ को भी दी गयी. वहीं थाना क्षेत्र के रामनगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 18 ऋषिदेव टोला में अचानक लगी आग में दस हजार रुपये नकदी के साथ हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना में दुर्गी सादा, परमेश्वर सादा, चन्देश्वरी सादा, शंभू सादा एवं जगदीश यादव के दुकान जल गया. घटना के संबंध में पीड़ित दुर्गी सादा ने बताया कि घर में रखा बाइक जल गया है. उन्होंने कहा कि दीनाभद्री मेला के लिए चंदा इकट्ठा कर रखा दस क्विंटल गेहूं, दस क्विंटल चावल सहित दस हजार रुपये जलकर राख हो गया. हालांकि, दमकल के टीम को भी सूचना दिया गया. लेकिन पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version