देह व्यापार मामले एक महिला सहित पांच को भेजा गया जेल, न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजी गयी सात महिला
देह व्यापार के इस गोरखधंधे के खुलासे के बाद त्रिवेणीगंज थाना में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत के बयान पर थाना कांड संख्या 239/24 दर्ज किया गया है
त्रिवेणीगंज. प्रखंड क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 21 में मंगलवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लॉजनुमा घर में संचालित सेक्स सेंटर पर छापेमारी कर संचालक प्रिंस उर्फ प्रकाश कुमार और 03 ग्राहकों को गिरफ्तार किया था. साथ ही इस दौरान पुलिस ने मौके से 08 महिलाओं को हिरासत में लिया. मामले में पुलिस ने बुधवार को एक महिला समेत कुल पांच लोगों को जेल भेज दिया. वहीं 07 महिलाओं को न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया. देह व्यापार के इस गोरखधंधे के खुलासे के बाद त्रिवेणीगंज थाना में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत के बयान पर थाना कांड संख्या 239/24 दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि सूचना मिलने के बाद आरोपी संचालक प्रिंस उर्फ प्रकाश कुमार डपरखा वार्ड नंबर 21 स्थित अपने घर पर भोली-भाली एवं गरीब लड़कियों को पैसे एवं काम का लालच और प्रलोभन देकर अपने घर पर देह व्यापार करवाता था. इसके बाद कार्रवाई की गई तो लड़कियों के साथ-साथ प्रिंस उर्फ प्रकाश कुमार एवं देह व्यापार में लिप्त पुरुष ग्राहक एवं महिलाओं को बरामद किया गया. पकड़े गए सभी पुरुष आरोपियों से बारी-बारी से पूछताछ की गई. थानाध्यक्ष श्री रावत ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज़ करने के बाद इस मामले में गिरफ्तार संचालक त्रिवेणीगंज प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख प्रिंस उर्फ प्रकाश कुमार, अनुपलाल उर्फ अनंत सरदार, बीरबल कुमार, मो नसीम और एक महिला को न्यायिक प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया है. साथ ही बरामद अन्य 07 महिलाओं को न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा गया है.
अनैतिक कार्य में अंतरजिला की युवती थी शामिल
हिरासत महिलाओं में पूर्णिया जिले की 03, मधेपुरा जिले की 02 और सुपौल जिले के अलग-अलग जगहों की 03 महिलाएं शामिल हैं. हिरासत महिलाओं से जब बारी-बारी से महिला पुलिस पदाधिकारी के द्वारा पूछताछ किया गया तो बताया गया कि धंधे में शामिल एक महिला उनलोगों को काम का प्रलोभन देकर यहां लायी थी और हमलोगों को प्रिंस कुमार उर्फ प्रकाश कुमार के हवाले कर दी. यहां प्रकाश कुमार उनलोगों से जर्बदस्ती 02 सौ 03 सौ रुपये देकर देह व्यापार करवाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है