हल्ला बोल प्रदर्शन के माध्यम से रेल विभाग के खिलाफ जताया विरोध
हल्ला बोल प्रदर्शन के माध्यम से रेल विभाग के खिलाफ जताया विरोध
सुपौल
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा अपने समर्थकों के साथ गढ़बरूआरी रेलवे स्टेशन परिसर में एक दिवसीय हल्ला बोल विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. इस प्रदर्शन के दौरान उन्होंने रेल विभाग के खिलाफ विरोध जताया और सुपौल जिले की यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए 06 सूत्री मांगें उठायी. झा ने कहा कि सुपौल जिला नेपाल सीमा से सटा हुआ और कोसी के कछार पर बसा हुआ. यहां के लोग रोजगार की तलाश में अन्य प्रदेशों में पलायन करते हैं. बावजूद रेल विभाग द्वारा इस जिला के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रेल विभाग को मुनाफा हो रहा है, फिर भी सुपौल के लोगों के लिए उचित ट्रेन सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र अमल नहीं किया गया तो रेल चक्का जाम किया जायेगा. इसकी पूरी जिम्मेदारी रेल विभाग और केंद्र सरकार की होगी.
मौके पर झा ने 06 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक के नाम गढ़बरूआरी रेल अधीक्षक को सौंपा. ज्ञापन में सरायगढ़ से पाटलिपुत्र जाने वाली ट्रेन गाड़ी नंबर 55073 और 55074 का स्टॉपेज गढ बरूआरी रेलवे स्टेशन पर देने, सहरसा से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को सहरसा के बदले सुपौल या सरायगढ़ से चलाने, सुपौल रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोड़ पर झखराही रेलवे ढाला के समीप एक ओवर ब्रीज का निर्माण कराने की मांग की है. ताकि शहर के दोनों हिस्सों को जोड़ा जा सके, वहीं सरायगढ़ या सुपौल से मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए लंबी दूरी की ट्रेन चलाने, वीणा-एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म की ऊंचीकरण करने, महादलित बस्ती के समीप ब्रीज निर्माण की व्यवस्था करने, गढ़ बरूआरी रेलवे स्टेशन पर समुचित आरक्षण काउंटर की व्यवस्था की करने की मांगें शामिल है. कहा कि अगर सरकार ने इन मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे. धरना में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है