सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था को लेकर दिया धरना

चार सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन, कहा अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो होगा आमरण अनशन

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 5:42 PM
an image

– चार सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन, कहा अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो होगा आमरण अनशन सुपौल. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में मंगलवार को चार सूत्री मांगों को लेकर सदर अस्पताल प्रांगण में एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए लक्ष्मण कुमार झा ने कहा कि सुपौल सदर अस्पताल की इमारत तो काफी लंबी-चौड़ी और बड़ी बनी हुई है, लेकिन इलाज के नाम पर यहां मरीज को परेशान किया जाता है. सूई देने के नाम पर भी सदर अस्पताल के कर्मियों द्वारा पैसे की मांग की जाती है. मरीजों को बाहर का दवाई लिख दिया जाता है. समय से मरीजों का समुचित इलाज नहीं किया जाता है. छोटे-मोटे मरीजों को बात-बात पर रेफर कर दिया जाता है. कहा कि इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर धरना दिया गया. साथ ही चार सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी को सौंपा गया. कहा कि जल्द से जल्द उनकी मांगों पर अगर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी ध्यान नहीं देंगे तो स्वास्थ्य विभाग के गलत सिस्टम के खिलाफ और सदर अस्पताल सुपौल की विधि व्यवस्था को लेकर आमरण अनशन किया जाएगा. डीएम को सौंपे गये ज्ञापन में सदर अस्पताल में मरीजों व परिजनों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, अस्पताल में इलाज के नाम पर की जा रही खानापूर्ति को ठीक कर समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने, गंभीर मरीजों के लिए समय पर डॉक्टर उपलब्ध कराने, अस्पताल में रेफर व्यवस्था पर रोक लगा कर समुचित इलाज की व्यवस्था करने की मांगें शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version