22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट मीटर हटाओ की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद बिहार में बिजली काफी महंगी हो गई है

सुपौल. स्मार्ट मीटर हटाओ की मांग को लेकर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले डिग्री कॉलेज के समीप विद्युत कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. जिलाध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित धरना कार्यक्रम को संबोधित करते जिला कांग्रेस प्रभारी डॉ तारानंद सादा ने कहा प्रदेश की जनता डबल इंजन की सरकार में बेरोजगारी, महंगाई की मार पहले से झेल ही रही थी. अचानक मोदी जी अपने पूंजीपति मित्रों की जेब को भरने के लिए स्मार्ट मीटर के माध्यम से अब लोगों को लूट रहे है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद बिहार में बिजली काफी महंगी हो गई हैं. विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर लगाने के नाम पर ग्रामीण के साथ मनमानी की जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर का जमकर विरोध हो रहा है. लोग लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध कर रहे हैं. लेकिन बिजली कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने सभी जिले के जिलाधिकारी को विरोध करने वालों के खिलाफ 8.2 एवं 8.6 सी के तहत अक्रामकता के साथ बल प्रयोग कर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. जबकि उच्चतम न्यायालय के अनुसार विभाग उपभोक्ताओं की सहमति से ही प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगा सकती है. स्मार्ट बिजली मीटर योजना पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की संयुक्त महालूट योजना है. बिहार जैसे पिछड़े राज्य में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जाना बिहार की जनता पर बहुत बड़ा अत्याचार है. इसे कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. और चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करती रहेगी. इस मौके पर रमेश प्रसाद यादव, नरेश कुमार मिश्र, मो अबुल कैश, सूर्य नारायण मेहता, अनोखा देवी, जगदीश प्रसाद गुप्ता, जयप्रकाश चौधरी, शिवनंदन यादव, महेश यादव, जमील अनवर, मनोज कुमार, अंकित झा, श्याम भगत, कौशल यादव, जगदीश विश्वास, मो जिब्राइल, पप्पू कुमार, मो यूनुस, लक्ष्मी सरदार, महेंद्र चौधरी, अबुल हसन, परमानंद यादव, तारानंद यादव, अरविंद मिश्रा, मो जलालुद्दीन, मो यकीम, मनोज पांडे, सूरत लाल यादव, मो इदरीश, दिगंबर झा, पीतांबर पाठक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें