बलुआ बाजार. बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत विशनपुर शिवराम पंचायत स्थित वार्ड नंबर 10 में सड़क नहीं रहने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चैनपुर सीमा के दक्षिण से लेकर उत्तर की ओर छेदी दास के घर तक 900 फीट सड़क का निर्माण नहीं हो सका है. बारिश के बाद उक्त मार्ग पर घुटना भर पानी जमा हो गया है. लोगों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर विभाग खिलाफ विरोध जताया. ग्रामीण राधा देवी, जानी देवी, सरिता देवी, पारो देवी, शंभू दास, बिनोद दास, बिजल दास, पूनम देवी, नीतू कुमारी, सरिता देवी, शत्रुघ्न कुमार दास आदि ने बताया कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि वादा कर के जाते हैं. लेकिन जीत जाने के बाद वही जनप्रतिनिधि इधर झांकने तक नहीं आते हैं. इस बाबत विशनपुर शिवाराम पंचायत मुखिया प्रतिनिधि तारानंद सरदार ने बताया कि सड़क का फंड नहीं है. तत्काल आवागमन बहाल करने को लेकर मिट्टी भराई करवाने की कोशिश करेंगे. बसंतपुर आरडीओ को अवगत करवा कर ग्रामीणों की इस समस्या का निदान किया जाएगा.
कहते हैं आरडीओ
इस बाबत बसंतपुर आरडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. आवेदन उपरांत ग्रामीणों की समस्या निदान की दिशा में अग्रेतर कार्यवाही की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है