परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर युवा छात्र महागठबंधन के बनैर तले निकाला गया प्रतिरोध मार्च, सीएम का किया पुतला दहन
जिसके बाद लोहिया चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया.
सुपौल राजद युवा जिलाध्यक्ष अनोज आर्य उर्फ लव यादव के नेतृत्व में सोमवार को युवा छात्र महागठबंधन द्वारा सुपौल में विशाल प्रतिरोध मार्च निकालकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. राज्य में लगातार लीक हो रहे परीक्षा के पेपर, गिरती शिक्षा व्यवस्था, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा सृजित किये गए साढ़े तीन लाख पदों पर भर्ती नहीं किया जाना, साल में 30 लाख विद्यार्थियों का बिहार में ड्राप आउट होना और देश मे 80 लाख विद्यार्थियों का ड्रॉप आउट होना शिक्षा विभाग में बदहाली का स्वरूप होना, लगातार पेपर लीक होने से छात्रों के मन मे असुरक्षा का भय होना और हाल ही हुए बीपीएससी परीक्षा में अनियमितता के विरोध में युवा छात्र महागठबंधन द्वारा विशाल प्रतिरोध मार्च निकाला गया. जिसके बाद लोहिया चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर राजद राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने कहा कि बिहार में छात्रों के जायज़ मांग को सरकार बर्बर पुलिसिया दमन के द्वारा दबाना चाहती है. इस लड़ाई को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अंजाम तक पहुंचाया जाएगा. कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव ने कहा डबल इंजन की सरकार छात्रों की भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. विरोध करने पर लाठी डंडे के बल पर आवाज को दबाया जा रहा है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लव यादव ने कहा बिहार में सरकार और शिक्षा माफिया के मिली भगत से सभी परीक्षाओं का पेपर लीक करवाकर छात्रो के साथ अन्याय किया जाता है. बीपीएससी परीक्षा को रद्द करके छात्र हित में पुनः परीक्षा आयोजित किया जाय अन्यथा महागठबंधन के द्वारा अनवरत आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, भूप नारायण यादव, विद्याभूषण कुमार, रामनाथ मण्डल, प्रभाकर प्रसाद, नीतीश कुमार, रामसागर पासवान, मो अनवर, संतोष कुमार सियोटा, लक्ष्मण झा नन्हें, मदन कुमार पासवान, सोनी कुमारी, प्रवेश प्रवीण, पंकज साह, रंजीत रमन, विनोद कुमार यादव, संतराम, नवनीत कुमार, विवेक कुमार, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र, सोनू चौधरी, प्रशम प्रकाश, पप्पू यादव, विक्रम कुमार, प्रदीप यादव, चंद्रमोहन साह, इरफान बिहारी, सिकंदर यादव, अरुण कुमार, भागवत यादव, सत्यनारायण मंडल, बाबुल, सुनील सरदार, मो इस्लाम,अभिषेक बबलू, माणिक बाबू, मनोधर कुमार, अजीत कुमार, अभिषेक सरकार, शशिकांत सौरव, जयप्रकाश कुमार, ललन यादव, उमेश सरदार, संतोष सुशांत, सुधाकर, पारस, सुरेन्द्र कुमार श्यामल, संजय यादव, मो सुलेमान, विकाश, राजेन्द्र यादव, रामचन्द्र सादा, संतोष चौधरी, परमानन्द, मो केशर, मो एहसान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है