बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड क्षेत्र के रानीपट्टी नहर स्थित रेलवे ढाला के समीप पुल नहीं रहने के कारण लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों को रेलवे ट्रैक पार कर या 800 मीटर अधिक दूरी तय कर आवागमन करने की विवशता बनी है. आवागमन में हो रही परेशानियों को लेकर शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने रानीपट्टी नहर के पानी में खड़े होकर पुल निर्माण की मांग की. वहीं विभागीय अधिकारियों के प्रति आक्रोश का इजहार किया. ग्रामीण कृत्यानंद मंडल, अमरीका देवी, ललन कुमार आदि ने बताया कि रानीपट्टी नहर स्थित वार्ड नंबर 02 में नहर के दोनों ओर सड़क का निर्माण हो चुका है. बावजूद पुल के अभाव में लोगों को आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. नहर में अधिक पानी रहने की स्थिति में लोग छोटी सी दूरी तय करने के लिए लंबी दूरी तय करने पर विवश हैं.
तीन वार्ड के छह हजार आबादी झेल रहे हैं परेशानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है